इंस्पेक्टर धूमनगंज हुए घायल ,उमेश पाल के हत्याकांड में शामिल अपराधी अरबाज को मार गिराया!
मुठभेड़ में ढेर अरबाज का इलाज करते डॉक्टर
उमेश पाल के हत्याकांड में शामिल अपराधी की सूचना मिलने पर नेहरू पार्क के जंगल में एक बदमाश का पीछा किया जिसने इंस्पेक्टर धूमनगंज के ऊपर फायरिंग कर दिया, जिसमे इंस्पेक्टए के बाये कुहनी के नीचे चोट आयी जिसके जवाब में इंस्पेक्टर ने बदमाश पर फायरिंग करने से बदमाश वही गिर पड़ा जिसको इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय इमरजेंसी ले आया गया जहाँ स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय इमरजेंसी के मेडिकल अफसर डॉ सोनू सिंह ने बताया की बदमाश अरबाज इलाज के दौरान मृत घोषित हुआ , इस्पेक्टर धूमनगंज की चिकित्सा हो रही !
इस्पेक्टर धूमनगंज की चिकित्सा करते स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय इमरजेंसी के मेडिकल अफसर डॉ सोनू सिंह
Comments