प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की हत्या! सरकारी आवास के अंदर धारदार हथियार से हमला; हाथापाई के मिले सबूत...
मृतक बबली राम जाटव
प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय लिली उर्फ खोजापुर में केल्विन अस्पताल में पदस्थ लैब टेक्निशियन की बंद कमरे में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
गंगानगर के फूलपुर प्रखंड परिसर में जौनपुर के सुरेरी निवासी बबली राम जाटव (57) पुत्र स्वर्गीय पतिराम. जो प्रयागराज के कोल्विन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वह फूलपुर के ब्लॉक कॉलोनी में अकेला रहता था। 15 मई को ड्यूटी करने के बाद वह अपने आवास प्रखंड परिसर फूलपुर आया था. इससे पहले वह फूलपुर में तैनात थे। इसलिए उन्हें वहां सरकारी आवास मिल गया।
वह अपने आवास पर विश्राम करने लगे। 16 मई की सुबह चौकीदार अपने कमरे का दरवाजा खोलने लगा. कोई जवाब नहीं मिलने पर चौकीदार ने अनहोनी की आशंका जताई। उसने आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी। लोगों की भीड़ जमा हो गई।
खून से लथपथ लाश
सूचना कोतवाली फूलपुर को दी गई। मौके पर पुलिस व डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसीपी फूलपुर थानाध्यक्ष अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे. दरवाजा खोला तो अंदर बबली राम की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। बबली राम जाटव की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमरे के अंदर हाथापाई के मिले हैं साक्ष्य
पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। फूलपुर पुलिस का कहना है कि लगता है कि कमरे के अंदर मारपीट हुई है। जो जानता है वह कार्य कर सकता है। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बबली राम के परिजनों से बात हो गई है। साथियों से जानकारी जुटाई जा रही है कि उनका किसी से कोई विवाद तो नहीं था।
डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मौके से साक्ष्य लिए गए हैं। हर पहलू की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा होगा।
Comments