आतंकी रिजवान के लैपटॉप से खुलेंगे कई अहम राज, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल प्रयागराज के हसन से करेगी पूछताछ.
प्रयागराज. आईएसआईएस आतंकी रिजवान स्लीपिंग मॉड्यूल को कैसे हैंडल कर रहा था, इसकी जांच उसके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से की जा रही है। मोबाइल और लैपटॉप से सारी जानकारी मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि रिजवान एक पाकिस्तानी हैंडलर के साथ नापाक मंसूबे की ओर बढ़ रहा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मंगलवार को रिजवान के दोस्त हसन को नैनी से बुलाकर पूछताछ करेगी तो कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।
बीटेक का छात्र
लखनऊ में गिरफ्तार रिजवान बीटेक का छात्र होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का भी अच्छा जानकार है. खुफिया शाखा के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि रिजवान उच्च क्षमता वाले बम बनाने समेत आतंकी गतिविधियों से जुड़े अन्य काम भी कर रहा था.
रिजवान आजमगढ़ जिले का मूल निवासी
इधर, नैनी इलाके में रहकर गुपचुप तरीके से स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। प्रयागराज में उसकी गतिविधियों समेत कई तरह की सूचनाएं प्रामाणिक साक्ष्यों के साथ संकलित की जा रही हैं। तीन दिन पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी एटीएस के साथ नैनी के चकदोंदी निवासी हसन के घर की जांच की और कई घंटों तक पूछताछ की। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हसन को नोटिस देकर मंगलवार 10 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया. माना जा रहा है कि उसे गिरफ्तार आतंकी रिजवान के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी.
पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती
दरअसल, पढ़ाई के दौरान रिजवान और हसन की दोस्ती हो गई थी। रिजवान का हसन के घर आना-जाना था। वह अपने घर में ही रहता था लेकिन आसपास के लोगों को उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
Comments