थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा वांछित मर्डर व रेप का पुराना अभियुक्त हुआ गिरफ्तार:PRAYAGRAJ
थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0-01 कौशाम्बी द्वारा निर्गत NBW केस एसटी नं0 111/2015 मु0अ0सं0 376/14 धारा 302/34 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त मोहम्मद पुत्र अजीज उद्दीन निवासी ग्राम हटवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-03.08.2023 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मोहम्मद पुत्र अजीज उद्दीन निवासी ग्राम हटवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, उम्र 62 वर्ष
सम्बन्धित अभियोग का विवरण
माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश कक्ष सं0-01 कौशाम्बी द्वारा निर्गत NBW केस एसटी नं0 111/2015 मु0अ0सं0 376/14 धारा 302/34 भा0द0वि0 थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 कैलाश चन्द्र थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज ।
2.हे0का0 राजेश शर्मा थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज
Comments