एसपी के आदेश पर घटना के बीस दिन बाद दर्ज हुई गैंग रेप की रिपोर्ट:PRATAPGARH
प्रतापगढ़। विवाहिता से गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इस मामले में घटना के बीस दिन बाद तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले को दबाने के लिए थाने पर भी पंचायत हुई। पीड़िता पर दबाव काम न आने पर पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू की है। घटना पट्टी क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार के पास स्थित एक गांव का है। पुलिस के मुताबिक विवाहिता 24 मार्च की शाम शौच गई थी। आरोप है कि तीन युवकों ने बंदूक दिखाकर उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाया। थाने में तहरीर देने के बावजूद आरोपियों पर एफआईआर नहीं दर्ज की गई। थाने से इंसाफ न मिलने पर पीड़िता ने एसपी सतपाल अंतिल से गुहार लगाई। इसके बाद बुधवार को मदाफरपुर के रहने वाले अतुल यादव, सुमित यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैंगरेप, धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि मामले को दबाने के लिए खूब पंचायत हुई। थाने पर मामले को निपटाने के लिए पंचायत हुई। घटना में एसओ कंधई धीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। महिला का मेडिकल कराया जाएगा। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments