कैसे बबर्रता पर उतरी पत्नी ! प्रेमी की बांहों में थी बीवी, पति ने देखा तो बोली बहुत देर कर दी आने में !पढ़ें ....
बैसा (पूर्णिया)। पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के चरकपाड़ा गांव में अवैध संबंध के आगे सात फेरों का बंधन तार-तार हो गया। वहां की दो बच्चों की एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतक पोषित कुमार दास योगेंद्र दास का पुत्र था। घटना उस समय हुई, जब पति ने पत्नी को घर में ही प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बौखलाई पत्नी ने प्रेमी के साथ रस्सी के फंदे से तब तक पति का गला दबाए रही, जब तक उसका दम नहीं टूट गया।
बैसा (पूर्णिया)। पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के चरकपाड़ा गांव में अवैध संबंध के आगे सात फेरों का बंधन तार-तार हो गया। वहां की दो बच्चों की एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतक पोषित कुमार दास योगेंद्र दास का पुत्र था। घटना उस समय हुई, जब पति ने पत्नी को घर में ही प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बौखलाई पत्नी ने प्रेमी के साथ रस्सी के फंदे से तब तक पति का गला दबाए रही, जब तक उसका दम नहीं टूट गया।
Comments