Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 22:32 PM

Breaking News:

302 के फरार चल रहे मुल्जिम से हुई मुटभेड़ ,धर दबोचा पुलिस ने !

प्रयागराज।घटना  थाना थरवई, थाना फाफामऊ व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत सिगरामऊ पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 चार पहिया वाहन को चेकिंग हेतु रुकने का संकेत किया गया तो उक्त तीनों अभियुक्त चार पहिया वाहन से तेजी से मलाका की तरफ भागे जिन्हें उक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख अभियुक्तों द्वारा कार से उतरकर भागते हुए पुलिस बल पर फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्त अजय पटेल उर्फ सक्सेना उपरोक्त व दिलीप पटेल उपरोक्त को पैर में गोली लगने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लाया  गया


                                                                                                               इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह 



जहाँ इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह ने उपरोक्त जानकरी देते  हुए बताया  कि  ज्यादा  गंभीर घाव नहीं है  उचित चिकित्सा की जा रही है जल्दी ही आराम मिला जायेगा !तदनुसार अन्य पुलिस द्वारा  कार्यवाही जारी है ! बताया जाता है उपरोक्त गिरफ्तार 302 के मुल्जिम   फरार चल रहे थे 

थाना थरवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-302/201/120(बी) भा0द0सं0 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 1. अजय पटेल उर्फ सक्सेना पुत्र सोनेलाल पटेल 2. दिलीप पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल 3. विकास पासी पुत्र दुखीराम निवासीगण इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना थरवई, थाना फाफामऊ व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-03.05.2024 को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत मलाका पुलिया स्थित सर्विस रोड के पास से 02 अवैध देशी तमंचा, 04 कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल फोन तथा 01 Toyota Etios वाहन सं0-UP70ES6522 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना थरवई पर मु0अ0सं0-118/2024 धारा-307 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही गयी ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1. अजय पटेल उर्फ सक्सेना पुत्र सोनेलाल पटेल निवासी इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।

2. दिलीप पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल निवासी इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।

3. विकास पासी पुत्र दुखीराम निवासी इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।


सम्बन्धित/पंजीकृत अभियोग का विवरण-

1. मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-302/201/120(बी) भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-118/2024 धारा-307 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।


अभियुक्त अजय पटेल उर्फ सक्सेना उपरोक्त का आपराधिक इतिहा स-

1. मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-302/201/120(बी) भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-118/2024 धारा-307 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।


अभियुक्त दिलीप पटेल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-302/201/120(बी) भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-118/2024 धारा-307 भा0द0सं0 व धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अभियुक्त विकास पासी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-302/201/120(बी) भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. मु0अ0सं0-118/2024 धारा-307 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।


बरामदगी का विवरण- 

* 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर व 01 मोबाइल फोन (अभियुक्त अजय पटेल उर्फ सक्सेना उपरोक्त के कब्जे से)

* 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर (अभियुक्त दिलीप पटेल उपरोक्त के कब्जे से)

* 01 Toyota Etios कार वाहन सं0- UP 70 ES 6522 


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 

1. प्र0नि0 अरविन्द कुमार गौतम, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. प्र0नि0 प्रवीण कुमार गौतम, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. नि0 अनूप सरोज, SOG  प्रभारी जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. व0उ0नि0 रावेन्द्र कुमार, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. उ0नि0 मनोज सिंह, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. उ0नि0 हेमेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. प्रशि0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. हे0का0 विनोद दुबे, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

9. हे0का0 राकेश दुबे, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

10. हे0का0 अखिलेश राय, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

11. हे0का0 रविदेव यादव, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

12. हे0का0 सिद्धार्थ शंकर राय, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

13. हे0का0 आनन्द सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

14. हे0का0 रविन्द्र यादव, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

15. हे0का0 देवेन्द्र प्रताप, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

16. हे0का0 बृजेश सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

17. हे0का0 अनुग्रह कुमार वर्मा, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

18. का0 धर्मेन्द्र सिंह, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

19. का0 पीयूष बाजपेयी, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

20. का0 देवर्षि दिवाकर, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

21. का0 सुशील कुमार, SOG जनपदीय कमिश्नरेट प्रयागराज ।

22. का0 पीयूष पंकज चौहान, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

23. का0 समीर प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

24. का0 रामशंकर, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

25. का0 हेम कुमार, थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

26. का0 सुनील यादव, थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *