गिरफ्तार किया अपराधी को थाना उतरांव पुलिस ने 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर के साथ !
थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त शिव कुमार उर्फ नन्हका पुत्र स्व0 रामचन्द्र भारतीया नि0ग्राम उस्तापुर महमूदाबाद थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को 01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर कारतूस के साथ थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत बलीपुर पुल के पास बलरामपुर मोड़ पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना उतरांव में मु0अ0सं0 22/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त -
शिव कुमार उर्फ नन्हका पुत्र स्व0 रामचन्द्र भारतीया नि0ग्राम उस्तापुर महमूदाबाद थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी
01 अवैध देशी तमन्चा .315 बोर व 01 कारतूस .315 बोर कारतूस
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 370/2020 धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0
2. मु0अ0सं0 502/2020 धारा 147, 148, 149, 188, 269, 307, 308, 332, 333, 352, 353, 504, 506 भा0द0वि0 व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932
3. मु0अ0सं0 22/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 महेश चन्द थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 अनीश कुमार थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 भागीरथ थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 विनोद कुमार थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।
Comments