मुठ्ठीगंज में हमले से घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत,थाना मुट्ठीगंज ने लिखा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा धारा 307 ?
प्रयागराज के कल्लू कचौड़ी मुठ्ठीगंज में बीते रविवार को व्यापारी कृष्ण कुमार केशरवानी को पुरानी रंजिश के चलते नितिन यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हमला करके लहूलुहान कर दिया जिसकी वजह से कृष्ण कुमार को काफी चोटें आयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन १६ तारीख को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। शव को जब घर पर लाया गया तो परिवार के लोग और पड़ोसी उसके शव को रास्ते में रख कर रास्ता बंद कर दिया और पुलिस, प्रसाशन से आरोपी और उसके परिवार पर कठोर से कठोर कार्यवाही और फांसी की सज़ा की मांग करने लगें। कृष्ण कुमार के परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस के कुछ लोग आरोपी और उसके परिवार को बचाने में लगे है जबकि पुलिस के अधिकारी का कहना है कि आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चूका है और जो भी इस घटना में संलिप्त है उन्हें पकड़कर कठोर से कठोर सज़ा दी जायेगी । पुलिस अधिकारियों के सांत्वना के बाद शव को राश्ते से उठाकर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।
यहां पर एक चौंकाने वाली बात यह है कि थाना अध्यक्ष मुट्ठीगंज ने बात करने पर बताया कि अज्ञात के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है तो सवाल यह उठता है कि नितिन यादव को किस आरोप में बंद कर दिया?इस वजह भी स्थानीय लोगों के अंदर थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज के लिए काफी आक्रोश पैदा हो गया है! लोगों का मानना है कि उन्हें न्याय चाहिए जिसके लिए जरूरत है यहां पर सही जांच के उपरांत सही कार्यवाही किया जाए!
https://youtu.be/GqaoIxcbiq4
Comments