प्रबंधक की मौत के बाद वेतन बिल का हुआ भुगतान ! सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र थाना दारागंज का मामला; अधिकारी बोले-जांच चल रही है!
यह मामला प्रयागराज के दारागंज स्थित सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का है। पूर्व प्रबंधक सुरेश कुमार मिश्रा की मौत के बाद उनके फर्जी हस्ताक्षर का सिलसिला जारी रहा। वेतन बिल का भुगतान भी उसके फर्जी हस्ताक्षर से किया गया।
अब उनके भाई अरुण मिश्रा ने इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से की है। उनका आरोप है कि यह फर्जी हस्ताक्षर पूर्व प्रबंधक के किसने किए ? इसकी उच्चाधिकारियों से जांच कराई जाए। शिकायती पत्र के जरिए उसने आरोप लगाया है कि नौ जनवरी 2020 को उसके भाई की मौत हो गई थी।
अरुण मिश्रा ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक द्वारा निर्देशित डायरी में आठ जुलाई 2020 को फर्जी हस्ताक्षर भी किया गया है. अब सवाल उठता है कि जब पूर्व मैनेजर की मौत हो गई तो फिर उनके फर्जी हस्ताक्षर क्यों होते रहे?
लिखावट की स्पेशलिस्ट के द्वारा जांच की जाएगी
इस संबंध में जब जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच की जाएगी। जिनके हस्ताक्षर की जांच हस्तलेखन विशेषज्ञ करेंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments