न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ी ! प्रदेश भर में,गैंगस्टर संजीव जीवा शूटआउट कांड के बाद..
फ़िरोज़ाबाद। लखनऊ कोर्ट में हुए गैंगस्टर संजीव जीवा शूटआउट कांड के बाद प्रदेश भर में न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.फिरोजाबाद जनपद में गुरुवार को यहां सख्त सुरक्षा के प्रहरे में ही वादकारियों को एंट्री मिली.कोर्ट में मौजूद सुरक्षा दस्ते ने मशीनों के जरिये कोर्ट परिसर की भी तलाशी ली कि आखिर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो यहां नहीं है!
बताते चलें कि कल यानी कि 7 जून को लखनऊ को कोर्ट में पेशी के दौरान पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर,मुख्तार अंसारी गेंग के सदस्य और भाजपा नेता ब्रहम्मदत्त द्विवेदी की हत्या के प्रमुख आरोपी संजीव जीवा की कोर्ट परिसर में ही दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.हालांकि हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो वकील की ड्रेस में था.इस घटना से जहां प्रदेश का सियासी पारा गर्म है वहीं सुरक्षा को लेकर वकीलों में भी गुस्सा है.इसी शूटआउट की बजह से पूरे प्रदेश में अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है.गुरुवार की सुबह फिरोजाबाद कोर्ट में जो वादकारी आये तो सघन चेकिंग और बड़ी तदायत में पुलिस बल देखकर चौक गए.कोर्ट में आने वाले हर वादकारी की तलाशी और सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें एंट्री दी गयी साथ ही वकीलों से भी अनुरोध किया गया कि यह मामला न्यायालय सुरक्षा से जुड़ा है लिहाजा उन्हें भी सहयोग करना चाहिए.इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि वैसे तो पहले से ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है फिर भी कल की घटना के मद्देनजर कुछ जरूरी कदम उठाए गए है.उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से कोर्ट की सुरक्षा की सतत निगरानी की जा रही है.जिला जज के साथ भी हमारी सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक हुयी है.हम जल्द ही बार के साथ भी बैठक कर उनसे सहयोग के लिए कहेंगे क्योंकि यह उनकी सुरक्षा से भी जुड़ा मुद्दा है.
Comments