पुरानी चुनावी रंजिश में मार दी गोली,नहीं हुई अभी तक किसी की गिरफ्तारी :PRAYAGRAJ
घायल शिव मूर्ति यादव की चिकित्सा करते हुए डॉ सोनू सिंह आकस्मिक चिकित्साधिकारी
शिव मूर्ति यादव सन ऑफ पन्नालाल निवासी हवेलिया पुलिस स्टेशन झांसी जिला प्रयागराज, छतनाग रोड थाना झूसी में आफिस में बैठे थे कि अचानक किसी पुरानी बात पर राम नारायण उर्फ गुड्डू सन ऑफ लल्लन यादव ने गोली मार दी पुरानी चुनावी रंजिश में ! घायल अवस्था में शिवमूर्ति स्थानीय लोगों के द्वारा को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में भर्ती कराया जहाँ आकस्मिक चिकित्सा प्रभारी डॉ सोनू सिंह ने स्वयं आवश्यक कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए उनकी चिकित्सा में लग गए उन्होंने बताया की दांये पैर में घुटने के पास गोली मारी गयी है , स्थिति नियंत्रण में है घायल की आवश्यक चिकित्सा की जा रही है। फ़िलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी इस विषय में नहीं हुई है !
Comments