होलागढ़ चौराहे के पास मार दी गोली, एसआरएन ट्रामा सेंटर में भर्ती !
मौके पर इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह
समय 17:40 को होलागढ़ चौराहे के पास संजीव पांडेय उर्फ़ संजू उम्र 25 पुत्र राजबहादुर पांडेय गिरधर पुर गोड़वा , थाना होलागढ़ कहीं जा रहे थे की अचानक 2 बाइक सवार सामने से जिनमे से एक बाइक पर तीन सवार थे और एक बाइक पर दो सवार थे। तीन सवार से एक ने गोली सामने से मारी ,गोली गाड़ी चलाते हुए संजीव की जांघ को बेध कर निकल गयी बाद में लोगों ने दौड़कर मेजा निवासी छोटू सिंह को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया तथा घायल संजीव को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ट्रामा सेण्टर ले आये जहाँ इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह ने आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था करते हुए बताया की गोली जांघ के आर-पार होने से घाव हुआ पर खतरे से बाहर है ! मौके पर डॉ कृष्णा सर्जन ,ईएमओ डॉ अमित सिंह अधीक्षक कार्यालय स्वरूपरानी नेहरु चिकित्सालय ने तत्संबधी कार्यवाही करते हुए जानकारी अग्रेषित किया !
Comments