साले ने अपने बहनोई को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया :MIRZAPUR
डॉ. सोनू सिंह आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी स्वरूप रानी
रंजीत 24 वर्ष निवासी लल्लू राम जारहा मिर्जापुर थाना पादरी शादी को दो साल हुए किसी बात पर रंजीत ने अपनी पत्नी पर हाथ उठा दिया तो साले धर्मेंद्र उसके चाचा राम आसरे ने पेट्रोल डाल कर जिन्दा जला दिया , जलने पर मिर्ज़ापुर से आकस्मिक चिकित्सा विभाग स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा गया जहाँ डॉ. सोनू सिंह आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी स्वरूप रानी ने बताया की तत्संबधित अधिकारीयों के द्वारा जाँच और अन्य कार्यवाही करते हुए गंभीर स्थिति में मरीज को बर्न वार्ड में भेज दिया गया है , हालाँकि 90 पर्सेंट जल चूका है , फिर भी कोशिश की जा रही है।
बर्न वार्ड में गंभीर स्थिति भर्ती रंजीत
Comments