हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर खुद पुलिस के पास पहुंचा ,1 लाख रुपये का इनामी हुआ गिरफ्तार!
हाथरस कांड के मुख्य आरोपी और आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है. यह जानकारी वकील एपी सिंह ने दी. सरेंडर करने के बाद पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया. वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस को सौंप दिया है, अब यूपी एसटीएफ जांच कर सकती है. आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था. वहीं, यूपी पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां प्रवचनकर्ता सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' की भी तलाश कर रही हैं.
आपको बता दें कि हाथरस जिले के फुलेराई गांव में 2 जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. वहीं इस मामले में दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपी के तौर पर सिर्फ मुख्य सेवादार मधुकर का नाम है और सूरजपाल का नाम दर्ज नहीं किया गया है।
इससे पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव और मंजू देवी के रूप में हुई थी।
हाथरस हादसे के बाद यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही सरकार की तरफ से एक कमेटी बनाई गई है, जिसे पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं हाथरस हादसे में एसआईटी ने जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है, जिसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही मामले की जांच एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में चल रही है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की।
Comments