Amrit Bharat Logo

Sunday 18 Jan 2026 3:37 AM

Breaking News:

मामूली सी बात पर महिला का सिर फोड़ा, किया तोड़फोड़ फिर भागे..,PRAYAGRAJ


                                                          अधमरी शकुंतला 



राजापुर चौबारा शीतला बक्स का पूरा थाना होलागढ़ ,सुबह 10:00 बजे घर पर मोहित सरोज पुत्र विश्वनाथ और कमल किशोर पुत्र हरीश चंद्र निवासी उपरोक्त घर पर आए और घर पर कुछ पूछताछ करने के बहाने शकुंतला देवी पत्नी हेमराज को पुरानी दुश्मनी के कारण गाली गलौज कर  मारपीट करने लगे और सिर पर वार करके सर फोड़ दिया घर पर रखे सामानों में भी तोड़ फोड़ किया और  धमकाते चले गए ! 

जब थाने  पर मामले के बारे में पूछा गया तो बताया गया  की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है , आश्चर्य की बात है सिर पर चोट भी लगी उसको मामूली दिखा  दिया,घायल की मेडिकल जाँच तक नहीं करवायी  गयी  और मौके पर मुकदमा एनसीआर में हल्की धाराओं में दर्ज कर विपक्षियों को बचाया गया  जबकि यहां वीडियों में अपराध की गंभीरता  देखी  जा सकती है ! सूत्रों की माने  तो बताया  जा रहा कि  विपक्षी ने सब सेट कर दिया ! 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

c