युवक को मारी गोली ,अभी तक नहीं पकडे गए अपराधी: थाना धूमनगंज में उमरी गांव के लड़कों का आतंक !
प्रयागराज। थाना धूमनगंज वंश यादव नाम के युवक को वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई में उमरी गांव के लड़कों द्वारा गोली मार दी गयी।
वंश यादव पिता रूप सिंह यादव निवासी ग्राम झलवा थाना धूमनगंज प्रयागराज उम्र 22 वर्ष, वर्चस्व को लेकर उमरी गांव के लड़कों द्वारा वंश यादव को शाम करीब 7:30 से 8:00 के बीच में विष्णु भगवान स्कूल झलवा के पास गोली मार दी गई, गोली मारकर लड़के भाग निकले , थाना धूमनगंज एसएचओ राकेश कुमार मौर्य को सूचना मिली, मौके पर एसआई विपिन लाल, एसआई संदीप यादव वंश यादव को लेकर स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर ले कर गये जहां पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह के द्वारा बताया गया कि असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और ट्रामा सेंटर इंचार्ज डॉ देवेंद्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक उपचार दिया है , गोली जोकि वंश की पीठ में लगी ,और अन्य आवश्यक अभी उपचार जारी है!
इस विषय में पुलिस उपायुक्त द्वारा आवश्यक बाइट भी दी गई!
Comments