विमान में बम है...मैं उसे उड़ा दूंगा: अकासा एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग; यह 84 यात्रियों को लेकर मुंबई से काशी आ रहा था।
अकासा एयरलाइंस के एक विमान की शुक्रवार शाम वाराणसी में आपात्कालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और करीब एक घंटे तक उनकी तलाशी ली गई. लेकिन, कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. सूचना फर्जी निकली. इस घटना के बाद सभी फ्लाइट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
उड़ान भरी थी फ्लाइट ने मुंबई से वाराणसी के लिए
एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया, ''29 सितंबर की दोपहर अकासा एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. शाम करीब 4 बजे अकासा एयर की फ्लाइट (नंबर-क्यूपी 1498) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी अलर्ट मिला. एक अज्ञात ट्वीट के जरिए विमान में बम रखकर उड़ा देने का संदेश आया था.
उड़ान संख्या QP 1498 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल से आपातकालीन अलर्ट मिला
इसके बाद विमान के दोनों कैप्टन ने एटीसी से बात की. आपातकालीन प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान अलग रनवे पर सुरक्षित उतर गया। विमान के उतरते ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. इसके बाद सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते की टीम विमान में दाखिल हुई. अंदर गहन तलाशी ली गई।करीब एक घंटे तक चली तलाशी के दौरान विमान के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अकासा एयरलाइंस का विमान दो घंटे देरी से 80 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ।
विमान के दोनों कैप्टनों ने एटीसी से बात की और आपातकालीन प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान को अलग रनवे पर सुरक्षित उतार लिया.वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एक ट्वीट के जरिए मुंबई से वाराणसी की फ्लाइट संख्या QP 1498 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. विमान में बम होने की जानकारी तब मिली जब फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान यह सूचना झूठी निकली. सभी 84 यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से उतार दिया गया है।
Comments