मीरजापुर के बहुचर्चित आशीष मिश्रा हत्याकांड में 7 साल बाद आया फैसला!
न्यायालय ने सात आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
मीरजापुर। नगर के बहुचर्चित आशीष मिश्रा हत्याकांड में 7 साल बाद न्यायालय का फैसला आने के बाद जहां न्यायालय ने 7 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा सुनते ही आरोपियों सहित उनके परिजनों में हड़प्पा मच गया। एडीजे फर्स्ट रचना अरोड़ा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। आशीष मिश्रा बहुचर्चित हत्याकांड के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा होने को लेकर नगर में भी इसकी खूब चर्चा रही है। इसी के साथ ही कोर्ट ने आरोपियों पर 50-50 हजार जुर्माना भी लगाया है। बताते चलें कि साल 2016 में कम्प्यूटर सेंटर संचालक आशीष मिश्रा की हत्या हुई थी। यह सम्पूर्ण मामला नगर के कटरा कोतवाली के भटवा की पोखरी मोहल्ला का है, जहां के निवासी आशीष मिश्रा की 2016 में हत्या कर दी गई थी। जिसमें मजबूत पैरवी और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा सातों आरोपियों को यह सजा सुनाते हुए अर्थ दंड से भी दंडित किया गया है।
Comments