नगर निकाय चुनाव के पहले की जोरदार तैयारी! रिकॉर्ड स्तर पर दस्तावेज और असली आधार बन रहे, फर्जी कागजों से ! विश्वास न हो तो जाँच कराएं बाहर की एजेंसी से ! ...PRAYAGRAJ
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव होने वाला है, बहुत जोरशोर से लोग लगे है अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए चारोँ तरफ ! अब जो जानकारी दी जा रही उसकी शासन स्तर पर जाँच होनी चाहिए और यहाँ बताई गयी बातों को परखियेगा ! नगर निकाय चुनाव में और ज्यादा धाँधली इस तरह से हो रही कि उस आईडी में फोटो नहीं होती तो कोई भी जाकर किसी की जगह वोट देकर अपने प्रत्याशी को मनचाहे वोट से जीता सकता है , चाहे वोटर वहां हो अथवा न हो ,यही कारण है कुछ वोटर बाद में शिकायत करते मिलते है मैंने तो वोट दिया नहीं आखिर मेरी जगह वोट किसने दे दिया ?
कई ऐसे इलाके है जहाँ पर पिछले काफी समय से अचानक से लोगों का आना हुआ , और धर्म विशेष होने के नाते उनका धड़ल्ले से पहचान पत्र भी ज्यादा से जयदा मात्रा में बनवाया गया जिनको उस स्थान के पुराने स्थानीय लोग भी नहीं जानते !
आप सही समझ रहे है ये लोग अचानक से कहाँ से आ गए और उनकी बस्ती आपको कहीं भी रिहायशी इलाके से दूर बहुतों की संख्या में देखी जा सकती है, और धर्म विशेष से जुड़े होने के कारन हमदर्द अपने हित केलिए उनका पहचान पत्र , आधार इत्यादि के लिए आवश्यक कागजों को जुटा रहे है।
लेकिन "उनके लिए" व्यक्तिगत हित देश हित से भी बड़ा है और ऐसे लोगों के वोटर आईडी से मनचाहे लोग जीत जायेंगे ! व्यक्तिगत हिट की जीत होगी फिर तो विधायक भी अपना होगा और बाद में सांसद भी ! ठीक यही खेला ममता ने खेला बंगाल में !
और यह घटना सिर्फ यहाँ पर ही नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों क्या पूरे देश में हो रही होगी ! सोचिये कितना बड़ा खेल होने को आया है और प्रशासन सोया बैठा है, विश्वास न हो तो जाँच कराएं बहार की एजेंसी से !सूत्रों की माने तो बहुत जबरदस्त अंतर से अबकी बार "वो" जीतेंगे ! सरकार को चाहिए की कोई छोटे स्तर पर खेला न कर पाए इसलिए अभी से जाँच शुरू कर आवश्यक कार्यवाही करें. वर्ना बड़ा खेला होगा भविष्य में !
Comments