थाना कीडगंज पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:PRAYAGRAJ
अभियुक्त सैय्यद रिजवान अली
प्रयागराज.थाना कीडगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.07.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 धारा 323/504/307 आईपीसी में वांछित अभियुक्त सैय्यद रिजवान अली पुत्र स्व0 साजिद अली निवासी मकान नं0 79/74 नई बस्ती कीडगंज प्रयागराज को बालू मण्डी नई बस्ती थानाक्षेत्र के पास गिरफ्तार किया गया नियमानुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारहुए अपराधी का विवरण-
सैयद रिज़वान अली पुत्र स्वर्गीय साजिद अली, निवासी म.नं. 79/74 नई बस्ती थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज
सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0- 147/2023 धारा 323/504/307, थाना कीडगंज कमिश्नरेट, प्रयागराज।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 रवि सिंह, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. कपिल लखेरे, थाना कीडगंज कमिश्नरी प्रयागराज
3. कां0 रोहित कुमार रजक, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
4. कां.जितेन्द्र सिंह, थाना कीडगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
Comments