सरस्वती हार्ट केयर के वार्ड बॉय ने चुरायी अंगूठी ! PRAYAGRAJ
जार्ज टाउन पुलिस ने बरामद कर पीड़ित को वापस दिलवाई चोरी की गई अंगूठी!
मामला शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल का है जब एक मरीज आई सीयू वार्ड में भर्ती हुई तो सोने की अंगूठी पहन रखी थी, जब पेशेंट की डेथ हुई तो अंगूठी गायब !
मालती नामक महिला की मृत्यु आई सी यू में होने के बाद परिजनो ने बताया की सोने की अंगूठी आई सी यू में जाने से पहले थी अब नहीं है , परिजनों के द्वारा ज्यादा हंगामा बढ़ने पर जब मामला थाना जार्ज टाउन गया तो पुलिस के हस्तक्षेप करने पर अंगूठी वापस मिलने पर परिजन संतुष्ट हुए।
Comments