Amrit Bharat Logo

Saturday 05 Jul 2025 13:55 PM

Breaking News:

जब पकड़े गए एसआई ने उगले राज.... दोस्त से दिलवाया था परीक्षा !


सुलतानपुर(आरएनएस)। एसआई भर्ती परीक्षा में अंगूठे के क्लोन से पकड़े गए ट्रेनिंग ले रहे एसआई ने पुलिस को बताया है कि उसके दिल्ली के एक दोस्त ने लिखित और शारीरिक परीक्षा दी थी। जबकि मेडिकल खुद उसने ही करवाया था। पुलिस को ये सुराग भी मिला है कि ध्रुव चैधरी का दोस्त कोचिंग संस्थानों के रैकेट का हिस्सा है जो दूसरों की जगह परीक्षा देते हैं। पुलिस की पूछताछ में ये सब राज खुलने के बाद बड़े फर्जीवाड़े के खुलने की आशंका जताई जा रही है।


  दरअस्ल संदीप परिहार नाम के एक प्रशिक्षु ने हाईकोर्ट में रिट किया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशिक्षु दरोगाओं की बायोमेट्रिक जांच शुरू हुई थी। इसमें 7 जुलाई को अमहट स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मथुरा का रहने वाला टोली नंबर 4 का प्रशिक्षु ध्रुव चैधरी अंगूठे पर क्लोन लगाने के कारण पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि मुझे माफ कर दीजिए मेरे द्वारा परीक्षा दिल्ली के एक साथी के माध्यम से कराई गई थी। मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि प्रशिक्षण के दौरान बायोमेट्रिक परीक्षा हो सकती है। जैसे ही मुझे यह पता चला कि 7 जुलाई को भर्ती बोर्ड की टीम दुबारा बायोमेट्रिक सत्यापन करेगी मैं बीमारी का बहाना बनाकर 2 जुलाई को लखनऊ अस्पताल गया। संस्था में वापस आते समय बायोमेट्रिक क्लोन बनवाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन लखनऊ से ट्रेनर को चकमा देकर चला गया। ट्रेनिंग सेंटर पर इस उद्देश्य से आया शायद अंगूठा निशानी क्लोन से बायोमेट्रिक परीक्षा में सफल हो जाऊं। वो 12 मार्च से प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहा था। इसके बाद सीओ भर्ती मो. असगर की तहरीर पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कोतवाली नगर में लिखाया गया। कोतवाली पुलिस ने ध्रुव से पूछताछ की, जिस दोस्त का नाम सामने आया है उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पूछताछ में और भी कई राज सामने आए हैं। जिससे यह लग रहा है कि ये मामला दिल्ली में दारोगा भर्ती समेत अन्य भर्तियों की तैयारी कराने वाले संस्थानों से जुड़ा है। कोतवाल रामआशीष उपाध्याय ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ध्रुव को रिमांड पर भी लिया जा सकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *