सऊदी अरब में फंसा युवक, एजेंट ने मजदूरी का वीजा देकर था भेजा !
सऊदी अरब में फंसा युवक, एजेंट ने मजदूरी का वीजा देकर था भेजा !
सुलतानपुर(आरएनएस)। सऊदी अरब में मजदूरी करने गए एक युवक ने ऑडियो भेजकर परिवार को अपनी आप बीती बताया। जिसके बाद परिवार वालों ने सांसद मेनका गांधी से बेटे को वापस बुलाने में मदद मांगी। सांसद ने विदेश मंत्री, संयुक्त सचिव गल्फ कंट्री व निदेशक सऊदी अरब से वार्ता कर पीड़ित युवक को वापस बुलाने की व्यवस्था करने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक मामला धनपतगंज थानाक्षेत्र के सतहरी गांव से जुड़ा है। गांव निवासी जगदीश प्रजापति बीते 15 सितंबर को सऊदी अरब के सलहनिया नामक स्थान पर मजदूरी के लिए पहुंचा था। परिवार वालों की माने तो शुरुआत के तीन महीने सब ठीक-ठाक रहा। इसके बाद उसके साथ ज्यादती शुरू हो गई। ज्यादती का विरोध करने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। आखिरकार पीड़ित ने एक रो-रोकर अपनी व्यथा का एक ऑडियो रिकॉर्ड कर परिजनों को भेजा। ऑडियो से जानकारी होते ही परिवार के लोग परेशान हो गए। पीड़ित का भाई ओम प्रकाश सांसद मेनका गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचा। उसने सांसद को अपनी व्यथा बताई तो सांसद ने सहयोग के लिए आश्वस्त किया है। मेनका गांधी ने तत्काल विदेश मंत्री, संयुक्त सचिव गल्फ कंट्री, निदेशक सऊदी अरब विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पीड़ित को भारत वापस भेजने की मांग की है।
आपको बता दें कि जगदीश प्रजापति को हाफिज ट्रेवलर एजेंसी पर काम करने वाले एजेंट राजेश जायसवाल ने सऊदी अरब के दम्माम शहर भेजा था। वहां पर उसे मजदूरी नहीं देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे वो काफी परेशान है।
Comments